धरहरा(संवाददाता):लाँकडाउन मे राशन डीलरो के द्वारा उपभोक्ताओ को ससमय उपलब्ध कराने को लेकर सोमवार को जनवितरण प्रणाली विक्रेताओ के साथ धरहरा बीडीओ डाँ प्रभात रंजन ने विशेष बैठक आयोजित किया।बैठक मे मुख्य रुप से प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संदीप कुमार वर्णवाल मुख्य रुप से मौजूद थे।बीडीओ ने सभी डीलरो को निर्देश दिया कि कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुऐ सभी प्रखंड के डीलर सरकार द्वारा निर्धारित मात्रा मे राशन वितरित कराना सुनिश्चित करे।आपूर्ति पदाधिकारी संदीप कुमार वर्णवाल ने बीडीओ को बताया कि प्रखंड के 55 डीलर मे से 44 डीलर को राशन दुकान तक पहुँच चुका है शेष 11 डीलरो के दुकानो तक तीन दिनो के अंदर राशन मुहैया कराई जाएगी।बीडीओ ने सख्त निर्देश देते हुऐ कहा कि जो डीलरो को खाद्यान्न की आपूर्ति हो चुकी है वे मंगलवार से उपभोक्ताओ को सरकार के निर्देश के आलोक मे निर्धारित दर पर राशन वितरित करे साथ ही जिन 36 डीलर को मुफ्त मे सरकार द्वारा राशन वितरित करने हेतु आवंटित राशन दी गई है वे डीलर लाभार्थियो को राशन कार्ड के अलावा सरकार द्वारा मुफ्त मे दी गई राशन को भी वितरित करना सुनिश्चित करे जो भी डीलर के विरुद्ध राशन वितरण मे धांधली करने का शिकायत मिलेगा वैसे डीलर के विरूद्ध संवंधित पदाधिकारी को कारवाई करने हेतु लिखा जाऐगा।बैठक मे पैक्स अध्यक्ष प्रद्यूमन सिंह,किशोर यादव सहित अन्य डीलर मौजूद थे ।