बिहार राज्य के मुंगेर जिले से विपिन कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से शेरपुर ग्राम के सौरभ राही से बात किया। उस बातचीत के दौरान सौरभ जी ने बताया की वो रेलवे में काम करते है. इनका कहना है की मोबइल वाणी के माध्यम से कई ज्ञानवर्धक बातें बताई जाती हैं।जिससे आम लोगों तक तत्काल जानकारी पहुंच जाती है। साथ ही सौरभ राही जी का कहना है जिन क्षेत्रों में नेट,टीवी की सुविधा नहीं है,वहां पर मोबाइल के माध्यम से जानकारी पहुंचाया जा रहा है जो की बहुत ही अच्छा है।साथ ही कार्यक्रम राज्य स्तर पर,जिला स्तर पर चलायी जा रही है तो इसे सभी शेयर करें और आगे बढ़ें । सौरभ राही ने कहा कि लल्लन छुट्टन कार्यक्रम में जो वित्तीय बचत योजना के बारे में बताया जाता है उसको सभी लोग सुनें और इसका लाभ उठायें।