बिहार राज्य के मुंगेर जिले से हवेली खड़गपुर के लक्ष्मण कुमार सिंह ने मोबाइल वाणी के माध्यम से राजस्थान से आए हुए श्रमिकों से साक्षात्कार किया जिसमें राजीव ठाकुर ने बताया की वो पहले राजस्थान में रहकर वहाँ सैलून में काम करते थे।जहाँ से 13 तारीक को वो अपने ग्राम में आए है उनका कहना है की राजस्थान में उनको बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उनसे बिहारी होने के कारन बहुत भेदभाव की जाती है यदि वो बाजार जाते हैं या फिर रास्ते में चलते हैं तो वहां के रहने वाले लोकल व्यक्ति उनसे उनके मोबाइल, पैसे और उनके सामान सभी छिन लेते हैं। इससे उनको काफी परेशानियों की सामना करना पड़ता है।