बिहार राज्य के मुंगेर जिले के नवागड़ी भगत चौकी के वार्ड नंबर एक से अजय पासवान मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि डाकघर की सभी एपिसोड इन्हें अच्छी लगी।इनका कहना है की उनके यहाँ डाकघर तो सिर्फ नाम का है क्योकि वहाँ पैसे जमा करने तथा रजिस्ट्री करने का कोई व्यवस्था नहीं है।इस कारण लगभग दस हजार आदमी बहुत परेशान रहते है।और यही वजह है कि इन्हें आठ से दस किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। वही इनका कहना है कि इन्हें अच्छा नहीं लगता है कि डाकघर रहते हुए लोग इससे अपेक्षित रहते है।