मुंगेर मोबाइल वाणी के माध्यम से दीपक कुमार आर्य ने मुंगेर के मोहम्मद अमजद सेन से पैसों की अनौपचारिक बचत के बारे में बातचीत किया. जिसमें मोहम्मद जी कहते हैं कि घर में पैसा रखने से दीमक लग जाता है,घर से पैसा चोरी भी हो सकता है और बताते हैं कि उसकी बहन ने चावल के अंदर पैसा रखा था लेकिन उसमें जंग लग गया था। और जब वहां से पैसा निकाला तो उसने अपने भैया से पूछा कि क्या ये पैसा मार्किट में चलेगा और जब मार्केट में पैसा चेंज करते हैं उनसे पूछा तो वो बोला कि इसका 50 प्रतिशत पैसा कटता है ।तो उसने बोला ऐसा बात तो नहीं होता है केवल 50 प्रतिशत ही पैसा कट जाएगा । तो उसने कहा कि नहीं होगा अगर आपको बदलना तो कहीं और चले जाइए। वो बोला कलकत्ता जाते हैं बदलने के लिए।इसलिए 50 प्रतिशत पैसा कटेगा। इसलिए पैसों को बैंक में रखना चाहिए और परिवार वाले लोगों को भी बैंक में पैसा रखने का सलाह देते हैं।