राज्य बिहार के मुंगेर जिले से राजीव कुमार ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि मुंगेर जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की बैठक हुई। जिसमें शिक्षा की बदहाली कॉलेज में शिक्षकों की कमी के कारण विद्यार्थिओं को हो रही समस्याओं पर चर्चा हुई।साथ ही विश्वविद्यालय से छात्र संघ के चुनाव की तारीख अविलम्ब घोषित किये जाने की मांग की। प्रदेश कार्यकारणी सदस्य पार्थव घोष ने कहा कि कालेज में शिक्षकों की कमी को दूर किया जाना चाहिए। वहीं प्रदेश कार्य समिति के सदस्य अभिषेक बमबम ने कहा चुनाव की तिथि घोषित की जाए एवं प्रमंडल में मेडिकल कॉलेज नही खोले जाने पर आक्रोश जताया।