नमस्कार आदाब श्रोताओं​,​ प्रस्तुत है आज की जनता की रिपोर्ट​. आज इस चर्चा मंच पर हम बात करेंगे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम यानि मनरेगा के बारे में। ​आज हमारे कुछ श्रोता बता रहे है इस सन्दर्भ में अपनी राय। श्रोताओं​​,​ आपकी राय में ग्रामीण क्षेत्रो में ​MNREGA​ कितनी कारगार साबित हो रही है? या फिर और योजनओ की तरह इसमे भी भरस्टाचार हावी है, क्या इस योजना से मिलने वाली सारी सुविधा लोगो को मिल पा रही है ? क्या इस योजना के आने के बाद ​रोजगार के तलाश में पलायन करते लोगो ​की संख्या में कोई कमी आई है ?क्या अभी भी लोग बंधुवा मजदूरी करने को विवश है? इस सन्देश पर अपनी राय ​ya ​प्रतिक्रिया देना चाहते है तो इस सन्देश के बाद नंबर-2 दबाकर अपनी बात रिकॉर्ड करे,अगर आप इस विषय से संबंधित अपने क्षेत्र की स्थिति बताना चाहते है,तो दबाये नंबर-3 और ​हमसे साझा करे अपनी राय।