रघुनाथपुर माझी मुख मार्ग पर वाहनों के जाम के कारण यात्री एवं ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा वाहनों के जाम के कारण रघुनाथपुर से सिसवन ताजपुर, चैनपुर एवं अन्य स्थान पर जाने वाले लोगों को अविलंब हुई तथा परेशानी का सामना करना पड़ा वहीं बाजार में खरीदारी करने आए हुए लोगों को भी जम के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा

सिवान जिला के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के माझी गुठनी मुख मार्ग पर वाहनों के जाम के कारण यात्री एवं ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा वाहनों के जाम के कारण, रघुनाथपुर से गुठनी दरौली एवं उन स्थान पर जाने वाले लोगों को अविलंब हुई तथा परेशानी का सामना करना पड़ा

सिवान,दरौदा मुख्य मार्ग पर वाहनों के जाम के कारण यात्री एवं ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा वाहनों के जाम के कारण दरौदा से सिवान पचरुखी एवं अन्य स्थान पर जाने वाले लोगों को परेशानी हुई तो वहीं बाजारों में खरीदारी करने आए हुए लोगों को भी वाहनों के जाम के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

आज मुजफ्फर पुर के खुदीराम बोस मैदान में मुजफ्फरपुर के जिला अधिकारी प्रवीण कुमार ने दैनिक जागरण के द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समारोह में आये महिला ,पुरुष तथा बच्चों को कहा कि हमे ट्रफिक नियम का पालन करने के साथ लोगो को नियम पालन के लिए जागरूक करना चाहिए जिससे हम दुर्घटनाओं में होने वाले छती से बच सकते है, साथ ही उन्होंने महिला हिंसा पर बोलते हुए कहा कि महिला हिसा को कम करने में सिर्फ महिलाओं की भागीदारी ही नही बल्कि पुरूष को भी आगे आना चाहिए।उन्होंने समारोह में आये सभी को बारी -बारी से ट्रफिक नियम पालन ,तथा महिला हिंसा रोकने पर सपथ दिलाया।

सड़क पर अतिक्रमण के कारण लग रहा वाहनों का जाम महाराजगंज नगर पंचायत के शहीद स्मारक चौक के समीप दोनों तरफ से व्यवसायियों ने सड़क पर दुकान लगाकर अतिक्रमण कर लिया है.मुख्य सड़क अतिक्रमण की शिकार हो गई है. बड़े से लेकर छोटे वाहनों को आने जाने में परेशानी होती है. एक वाहन को दूसरे वाहन से साइड लेने के लिए सड़क पर जाम लग जाती है. समान खरीदारी के लिए राहगीरों को वाहन साइड करने के लिए सड़क किनारे जगह नहीं मिलता है. अतिक्रमण करने वाले लोगों पर महाराजगंज पुलिस का कोई ध्यान नहीं है. सड़क पर जाम लग जाने से राजगीर घंटों जाम में रह जाते हैं. यहां तक कि एंबुलेंस को भी जाम में ही फसा रहता है.

लंबाई में एशिया प्रसिद्ध सोनपुर प्लेटफार्म के नीचे पुराना सोनपुर --हाजीपुर सड़क मार्ग पर अनाधिकृत रूप से टेंपो चालकों द्वारा टेंपो लगाकर मार्ग को अवरुद्ध कर दिए जाने के कारण सुबह से शाम तक हर रोज हजारों यात्री परेशान हो रहे हैं । मार्ग अवरुद्ध कर दिए जाने से अक्सर दुर्घटनाएं भी होते रहता है क्योंकि जब जाम छोटता है तो आपाधापी में वाहनों का भाग दौर शुरू हो जाता है । टेम्पू स्टेण्ड रहने के बाबजुद टेम्पू चालक टेम्पू को सड़क मार्ग पर लगाकर यातायात बाधित कर देते हैं । टेंपो स्टैंड के पास तथा इसके इर्द-गिर्द चरस ,अफीम, शराब सहित अन्य मादक पदार्थों की बिक्री होने की खबर है।

परसा पुलिस से मारपीट कर रहा रिटायर्ड आर्मी जवान धराया

लोगों को काफी परेशानी का करना पड़ता है सामना