बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के काँटी प्रखंड से शाइस्ता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि गायघाट, पारू, सकरा प्रखंडों में दूसरे डोज का प्रतिशत 70.72 के आस पास है। जिसे जिलाधिकारी ने और बढ़ाने को कहा है। जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि अगले 10 दिनों में 80 प्रतिशत लाभुकों को टीकाकृत करें। अपेक्षाकृत सुधार नहीं होने पर तदनुसार प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक के मानदेय में 25 प्रतिशत कटौती की जायेगी, साथ ही संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी और डीपीएम प्रति संध्या टीकाकरण प्रगति की समीक्षा करेंगे तथा प्रतिवेदित देंगे। बैठक में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन डॉ उमेश चंद्र शर्मा, डीपीएम, डीपीआरओ दिनेश कुमार आदि उपस्थित थे।

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला से सहिस्ता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 4 अगस्त से चल रहे कोविड टीकाकरण महासाप्ताह शनिवार को समाप्त हो जायेगा। इस महाअभियान का लक्ष्य टीका से छूटे लोगों को टीका लगवाना है। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी लोग टीका अवश्य लें

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एके झा ने बताया कि महाअभियान की सफलता को लेकर संबंधित स्वास्थ्यकर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये गये हैं। सभी आशा व एएनएम को अपने पोषक क्षेत्र में टीका के निर्धारित डोज से वंचित लोगों को चिह्नित करते हुए विशेष अभियान के तहत उनका टीकाकरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। इसके तहत हर पंचायत स्तर पर फोकस किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में शतप्रतिशत टीकाकरण हो जाये, इसके लिए लगातार काम चल रहा है। उन्होंने अपील की कि जिन्होंने टीका की कोई भी डोज नहीं ली है, वे अपना पहला डोज जरूर ले लें। पहला डोज प्राप्त कर चुके लोग समय पर दूसरी डोज लें और दूसरी डोज ले चुके लोग छह माह पर ससमय प्रीकॉशनरी डोज अवश्य ले लें। 

बिहार राज्य के सरन जिला के परसा प्रखंड से विकास कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से छात्र अभिषेक कुमार से कोरोना पर बातचीत की। अभिषेक ने बताया कि उनके घर में सभी लोगों ने कोविड का टीका लगवा लिया है

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला से सहिस्ता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कोविड टीकरण में दोनों डोज़ के साथ प्रिकॉशन डोज़ भी बहुत महत्वपूर्ण है। अगर कोई व्यक्ति दोनों डोज़ के साथ प्रिकॉशन डोज़ भी लिया है तो वह कोरोना से ज्यादा सुरक्षित रहता है। इसके तहत 13 अगस्त तक वैशाली जिले के सभी प्रखंडों में चलेगा कोविड टीकाकरण महाअभियान 

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के काँटी प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता सहिस्ता ने जानकारी दी कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए खतरे के बीच जिले में टीकाकरण की रफ़्तार में तेजी लाने की कवायद जारी है। इसमें पिछले महीने शुरू हुए हर घर दस्तक़ अभियान में और मजबूती दी है। इसके तहत टीकाकर्मी लोगो के घर घर जा कर टीका लगा रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के काँटी प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता सहिस्ता ने बताया की जिले में कोरोना टीकाकरण को लेकर महा अभियान चलाया जा रहा है।गुरुवार को भी जिले में महा अभियान चलाकर ग्राम पंचायत,शहरी क्षेत्र के साथ स्कूलों में भी टीका लगाया गया। सत प्रतिशत टीकाकरण को लेकर यह महा अभियान चलाया गया। जिसमे अब तक छूटे हुए लाभार्थिओं का टीकाकरण किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

महाअभियान में टीकाकरण से वंचित लोगों को वैक्सीन देकर लाभान्वित किया जाएगा।जिले में अभी तक लगा 40 लाख 25 हजार 927 लोगों को कोविड का टीका। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के सिवान जिला मोबाइल वाणी संवाददाता राहुल कुमार ने सामाजिक कार्यकर्त्ता अजय कुमार से साक्षात्कार लिया जिसमें | उन्होंने बताया कि वो कोरोना टीका का दोनों डोज ले चुकी हैं । इसके साथ ही वो कहते हैं की कोरोना टीका बिल्कुल सुरक्षित है। इसलिए सभी लोगों को भ्रांतियों पर ध्यान ना देते हुए , कोरोना टीका की दोनों डोज जरूर लेनी चाहिए। हम सभी को कोरोना से बचाव के लिए एहतियात तो बरतनी ही है। लेकिन साथ ही कोरोना टीकाकरण भी बेहद जरुरी है।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

बिहार राज्य के सीवान जिला मोबाइल वाणी संवाददाता सुधीर पांडेय जानकारी दे रहे हैं की दरौदा प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोनावायरस से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 12 प्लस 18 प्लस एवं बूस्टर डोज दी गई। इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों का कहना था कि प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव से महिलाएं एवं पुरुष आए हुए थे। जिनमें कोरोनावायरस से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान के तहत टीका दी गई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।