बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के काँटी प्रखंड से शाइस्ता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि गायघाट, पारू, सकरा प्रखंडों में दूसरे डोज का प्रतिशत 70.72 के आस पास है। जिसे जिलाधिकारी ने और बढ़ाने को कहा है। जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि अगले 10 दिनों में 80 प्रतिशत लाभुकों को टीकाकृत करें। अपेक्षाकृत सुधार नहीं होने पर तदनुसार प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक के मानदेय में 25 प्रतिशत कटौती की जायेगी, साथ ही संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी और डीपीएम प्रति संध्या टीकाकरण प्रगति की समीक्षा करेंगे तथा प्रतिवेदित देंगे। बैठक में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन डॉ उमेश चंद्र शर्मा, डीपीएम, डीपीआरओ दिनेश कुमार आदि उपस्थित थे।