Transcript Unavailable.

आंदर प्रखंड क्षेत्र में हिटवेब से लगातार लोग बीमार पड़ रहे हैं वहीं मरीजों की भीड़ भी स्वास्थ्य केंद्र पर आए दिन बढ़ रही है,वहीं इस को लेकर मंगलवार को प्रभारी और स्वास्थ्य प्रबंधक अलाउद्दीन अंसारी ने सभी आशा कर्मियों, फैसिलिटेटरो के साथ एक बैठक किया। बैठक के दौरान स्वास्थ्य प्रबंधक में सभी आशा कर्मियों को यह दिशा निर्देश दिया कि स्वास्थ्य केंद्र में आइए मरीजों को ब्लू का आशंका लगने पर उन्हें ओआरएस का पॉकेट वितरण करें इसके साथ ही लोगों को यह भी सलाह दे की बच्चों को खासकर खाली पेट ज्यादा देर तक नहीं रहने दे और नहीं खाली पेट सोने दे। खाली पेट रहने पर लू लगने का ज्यादा संभावना होता है। वहीं उन्होंने कहा कि यदि एक साथ बुखार और लूज मोशन हो तो मरीजों को यह सलाह दे कि अपने नजदीकी डॉक्टर से जल्द से जल्द परामर्श लें। वही इस बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी ने बच्चों के टीकाकरण बंध्याकरण समेत कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की

आन्दर प्रखण्ड के बलिया पंचायत के ग्राम बलिया पोखरा घाट पर पेवर व्लॉक सौंदर्यीकरण कार्य का मंगलवार को जिला पार्षद मंजू देवी ने शिलान्यास किया। जिला पार्षद ने बताया कि पोखरे का सौंदर्यीकरण 7,43300 रुपए की लागत से कराया जाएगा और इसका लक्ष्य है कि छठ पर्व से पहले कार्य को पूरा करा लिया जाए ताकि छठ व्रतियों को छठ पर्व करने में सहूलियत होगी। वही लोगो को सम्बोधित करते हुए जिलापार्षद मंजू देवी ने कहा कि ग्राम बलिया की जनता के लिए यह योजना लाभांवित हैं वही माले नेता पूर्व जिलापार्षद योगेंद्र यादव ने कहा की क्षेत्र संख्या 10 के सभी पंचायतों में विकास राशि का हिस्सा बराबर करने की प्रयास है।वही विकास कार्य से जनता में खुशी देखने को मिली। मौके पर शामिल माले नेता कृष्णा राम , हरकेश यादव , जितेन्द्र राम , अशोक यादव , जितेंद्र यादव , सुभाष राम , कामेश्वर यादव , छोटेलाल राम , राजेंद्र पंडित , लालती देवी , सुशीला देवी , गंगोत्री देवी , शांति देवी , रामनाथ बिंद , लालमुनि पासवान , अवध चौधरी सैकड़ों लोगों ने शामिल हुए ।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.