मोतीपुर प्रखंड सभागार मे शनिवार को किसान सलाहकार समिति की बैठक दुर्गेश कुमार की अध्यक्षता मे हुई ।बैठक मे आत्मा द्वारा संचालित योजनाओं को धरातल पर उतारने , सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।   

मोतीपुर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी स्थित हिन्दुतान सम्पूर्ण आजाद पार्टी के कार्यालय में अमर शहीद सुभाषचन्द्र बोस की 125 वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर पार्टी के उपाध्यक्ष सन्तोष कुमार उर्फ चौथी यादव, सुबोध यादव, मनोज साहू, जीतेन्द्र कुमार, महेंद्र पंडित, राधेश्याम दुबे, मोहमद मुस्तफा, पवन कुमार उपस्थित थे। जयंती कार्यक्रम के बाद पार्टी पदाधिकारियों की एक बैठक की गई। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मचंद्र यादव के अस्वस्थ्य होने के कारण जगत सहनी को राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

मोतीपुर अंचलाधिकारी के जनता दरबार में शनिवार को कुल 56 मामलों की सुनवाई हुई। इन मामलों में से विभिन्न थानों से जुड़े 9 मामलों का निष्पादन आँन द स्पॉट किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।   

मोतीपुर प्रखंड के मोतीपुर बलराज रोड में कुछ जमीन अधिग्रहण किया गया था जिसका भुगतान अभी तक नहीं किया गया इसी मुद्दे पर आज एक बैठक बुलाई गई | विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।   

मोतीपुर थाना क्षेत्र के दरिया छपरा गांव में गुरुवार की देर रात्रि देवनाथ साह के घर मे अचानक आग लगने से मवेशी, नकदी सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुची अग्निशमन दस्ता की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा सकी। बताया जाता है कि गृहस्वामी देवनाथ साह घर मे सो रहे थे कि घर मे अचानक आग लग गई। गृहस्वामी कुछ समझते तबतक आग की लपटें पूरे घर को अपने चपेट में ले लिया। वे किसी तरह भागकर अपनी जान बचा सके। गृहस्वामी ने बताया कि अगलगी की घटना में नकदी दस हजार रुपये, एक गर्भवती गाय, सात बकरी झुलस गई। इस घटना में तकरीबन पांच लाख रुपये की सम्पत्ति जलने की अनुमान लगाई जा रही है। पशु चिकित्सा प्रभारी डॉ महेंद्र पासवान ने मृत मवेशी का अंतः परीक्षण किया। अंचलाधिकारी अरविंद कुमार अजित ने बताया कि हक्का कर्मचारी को जांच के लिए भेजी गई है। जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

मोतीपुर अंचलाधिकारी के कार्यालय में शुक्रवार को हल्का कर्मचारियों के साथ अंचलाधिकारी अरविंद कुमार अजित की साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक के दौरान बैठक में बड़ी घटना घटी गई। बैठक में शामिल अंचल के सी आई सिद्धेश कुमार को अचानक ब्रेन स्ट्रोक आ गया। जल्दीबाजी में उन्हें चिकित्सा के लिए पी एच सी में भर्ती कराया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।   

मोतीपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के रासुलागंज एंव गेहुँआचक गांव में छापेमारी के दौरान शुक्रवार को बूढ़ी गंडक नदी किनारे एक झोंपड़ीनुमा घर के पीछे जमीन के अंदर छुपाकर रखे गए छह कार्टून विदेशी शराब एंव दो ड्राम में रखे तीन सौ लीटर कच्चा स्प्रीट सहित शराब बनाने का अन्य उपकरण बरामद की है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

पुर्व में राशन मिलता था पर पिताजी के देहांत के बाद नहीं मिल रहा है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के मोतीपुर से उपमुखिया चुमन चौधरी बताते हैं की उनके घर में शौचालय बहुत समय से है। उनका पूरा परिवार शौचालय का प्रयोग करता है।शौचालय के इस्तेमाल से कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है।सातो शौचालय के बारे में इन्हें कोई जानकारी नहीं है।

जनता की समस्याओं का समाधान कराने के लिए समाजसेवी राजेश कुमार ने सैकड़ों समर्थको के साथ प्रखंड परिसर मोतीपुर के प्रांगण में पहुंचकर किया धरना एवं प्रदर्शन भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ जमकर नारे लगाए। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।