एसबीआई के प्रशासनिक व क्षेत्रीय कार्यालय मुजफ्फरपुर की ओर से सीएसआर कार्यकलाप अंतर्गत ज्योति भवन कांटी में बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत छात्राओं के बीच कंबल,बैग,स्वेटर, पठन पाठन व खेल सामग्री का वितरण किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।    

कांटी विधानसभा क्षेत्र में भ्रष्टाचार व अफसरशाही हावी है। आम जनता के साथ नाइंसाफी हो रही है। इसमें सुधार को लेकर राजद सड़क से सदन तक संघर्ष करेगा। नवनिर्वाचित विधायक इसराइल मंसूरी ने प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को आयोजित आभार सह जनसंवाद यात्रा के दौरान ये बातें कही। विधायक ने कहा कि पंचायतवार सड़क,पेंशन, राशन कार्ड समेत अन्य समस्याओं की सूची बनाकर उनके समाधान के लिए प्रखंड से प्रदेश स्तर तक कार्य होगा। विधायक ने लोगों का आभार जताते हुए कहा कि प्रखंड मुख्यालय में विकास कार्य की समीक्षा भी जाएगी व लापरवाह पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता ने कहा कि आम जनता की समस्याओं की अनदेखी करने वाले पदाधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध राजद बिगुल फूंकेगा। जनसंवाद कार्यक्रम में जनसमस्याओं से संबंधित 100 से अधिक आवेदन विधायक को सौंपे गए। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुरेन्द्र राय व संचालन नंदू कुशवाहा ने किया। कार्यक्रम में पूर्व विधान पार्षद गणेश भारती, कांग्रेस अध्यक्ष कौशल किशोर चौधरी,महेश चौधरी,रवि यादव,रघुनाथ पासवान,मंगल यादव,जनार्दन ठाकुर, बाली सहनी,श्रीनारायण यादव, जगदेव पासवान, शम्भू राम, अजय राय,गणेश पासवान,प्रमोद राम भी थे।

एन्टी लीकर टीम व कांटी पुलिस ने बकटपुर में छापेमारी कर एक ट्रक समेत 91 जार स्प्रिट बरामद किया। कांटी थानाध्यक्ष कुन्दन कुमार ने बताया कि मामले में कथैया थाना क्षेत्र के शराब माफिया उमेश राय समेत 13 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।    

बढ़ते अपराध,किसान विरोधी कानून को वापस लेने व नई बिजली बिल 2020 को रद्द करने को लेकर ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन ने गंगापुर चौक पर प्रतिवाद मार्च निकाला। इस दौरान किसानों को संबोधित करते हुए किसान नेता लालबाबू राय ने कहा कि खेती में पूंजीपतियों को लाकर सरकार किसानों को और बदहाली की ओर धकेल रही है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

कांटी। भारत की पहली महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले के जन्मदिन पर श्रीसियां बुजुर्ग में अम्बेडकर पुस्तकालय सह कबीर वाचनालय का उदघाटन विधायक इसरायल मंसूरी ने किया। सावित्रीबाई के व्यक्तित्व पर भी चर्चा हुई। अम्बेडकर विचार मंच के अध्यक्ष डॉ रामएकबाल राम ने विधायक को भारत का संविधान व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार व बिचौलियों को समाप्त किया जाएगा। आवास,शौचालय,पेंशन,दाखिल-खारिज व संपर्क पथ की समस्या की समीक्षा कर समाधान की पहल की जाएगी। नवनिर्वाचित विधायक इसरायल मंसूरी ने रविवार को मुस्तफापुर में आभार यात्रा सह जनसंवाद कार्यक्रम ये बातें कही।

कांटी प्रखंड परिसर में प्रखंड पंचायत समिति की देखरेख में बन रही व्यावसायिक दुकानों को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है। कांटी नगर पंचायत के नगर कार्यपालक पदाधिकारी की ओर से आपत्ति के बाद डीएम ने इसकी जांच का आदेश दिया है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

आरसीएनडी कॉलेज कांटी के संस्थापक डॉ अभयनन्दन प्रसाद चौधरी की जयंती कॉलेज में शनिवार को मनाई गई। कॉलेजकर्मियों ने शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान की चर्चा की व उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के तत्वावधान में गुरुवार को कांटी में प्रतिवाद मार्च निकाला गया। इस दौरान पीएम व सीएम का पुतला फूंक किसान विरोधी कानून को रद्द करने की मांग की गई। प्रतिवाद मार्च में जयमंगल पंडित,राजकुमार राम,उमाकांत कुमार,सूरज कुमार,पिंकू शर्मा,शत्रुघ्न साह,राजेश पासवान भी थे। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

एसडीओ पश्चिमी एके दास ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में विकास योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने प्रखंड, अंचल, सहकारिता,कृषि समेत अन्य विभागों के कार्यों का जायजा लिया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।