पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर दिव्यांक श्रीवास्तव ने बताया कि छात्राओं को आयरन युक्त खाना का सेवन करने के लिए भी जागरूक किया गया। इसके अलावा समय पर भोजन करना भी जरूरी है। इसलिए इस बात का विशेष ख्याल रखें कि समय पर खाना खाएं और परिवार के अन्य सदस्यों के भी खान-पान का ख्याल रखें। खासकर घर के बच्चे और बुजुर्गों के खानपान को लेकर विशेष ध्यान दें।