बिहार राज्य के सारण जिले के दिघवारा प्रखंड से सरजील अहमद खान,विनय कुमार से साक्षात्कार लिए जिसमे वे बता रहे हैं की ग्राम सभा होने वाले कार्यों के बारे में नहीं जानते हैं राय भी नहीं ली जाती है। वे अपनी बात पंचायत के साथ साझा करते हैं पर उनकी बात को वहां अनसुना कर दिया जाता है। जो काम होना चाहिए वो नहीं हो पाता है। पंचायत चुनाव में वे ऐसा मुखिया चुनना चाहते हैं जो पढ़ा-लिखा हो,ईमानदार हो और लोगो की समस्या को सुने। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।