विशेष पुलिस टीम के साथ कांटी, पानापुर ओपी, मोतीपुर व सिवाइपट्टी पुलिस ने एटीएम फ्रॉड गिरोह के पांच शातिरों को पिस्टल व भारी मात्रा में नकद राशि के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मधुवन कांटी में छापेमार कर पांच शातिरों के पास से तीन देशी कट्टा, चार कारतूस, तीन लाख 40 हजार नगद एक एटीएम कार्ड क्लोनिंग मशीन,16 अलग-अलग बैंक के एटीएम कार्ड व सादा एटीएम कार्ड, सात बाइक व पांच मोबाइल बरामद की गई है। गिरफ्तार एटीएम फ्रॉड में बाड़ा भारती के मधुवन कांटी निवासी दीपक कुमार, विशाल कुमार, हरिलाल सहनी, शेखर कुमार, आयुष कुमार शामिल हैं। एक अन्य फरार बनघारा निवासी हेमंत कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। विदित हो कि मीनापुर का मधुवन कांटी एटीएम फ्रॉड गिरोह का गढ़ माना जाता है। यहां व आसपास के दर्जनों युवा एटीएम फ्रॉड गिरोह से जुड़े हुए हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।