मुज़फ़्फ़रपुर : अमूमन प्रत्येक वर्ष मानसून के समय में शहर की गलियां और सड़कें जलमग्न दिखती हैं। यह जलजमाव प्रत्येक वर्ष अपने साथ अनेक तरह की जलजनित बीमारियां भी लाती हैं। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ एस पी सिंह कहते हैं कि स्वास्थ्य का सीधा संबंध पानी से होता है। पीने के पानी में अगर थोड़ी सी भी असावधानी बरतनें पर हम रोगों की चपेट में आ सकते हैं। बरसात के समय में शहरों में पानी जमने की समस्या से डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, हैजा, दस्त, टायफाइड, पीलिया जैसे जानलेवा रोगों की चपेट में आ जाते हैं। यह बीमारियां हमें घेरे नहीं इसके लिए हम स्वच्छता को अपनाने के साथ हाथ धोने तथा पीने के पानी की गुणवत्ता पर ध्यान देना होगा। ऑडियो पर क्लिक कर पुरी जानकारी सुनें।