मुजफ्फरपुर : कोरोना को मात देने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति अब निर्णायक लड़ाई के मूड में है। राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बड़ी तैयारी की जा रही है। हर जिले में नियंत्रण कक्ष के माध्यम से इस पर नियंत्रण की तैयारी है। राज्य स्वास्थ्य समिति ने सभी जिलों को आदेश दिया है कि जल्द से जल्द टॉल फ्री नंबर के साथ हंटिंग लाइन युक्त चिकित्सीय नियंत्रण कक्ष जिलों में स्थापित किया जाए, जिसे सभी जरूरी सुविधाओं से सुसज्जित किया जाए। आदेश के आलोक में जिले में कवायद तेज कर दी गई है। ऑडियो पर क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें।