मुजफ्फरपुर : वैश्विक महामारी कोविड 19 में चिकित्सकों की भूमिका और उनके योगदान को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने विभाग के सभी चिकित्सकों को एक माह के मूल वेतन की राशि को प्रोत्साहन राशि के रुप में देगी। यह फैसला रविवार को विभाग की तरफ से ली गयी। जिसकी प्रतिलिपि भी वित्त विभाग तथा मंत्रालय को दे दी गयी है। यह फैसला लेते हुए विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि राज्य के सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के मनोबल को बनाए रखने के लिए वित्ति प्रोत्साहन के समतुल्य राशि देने का निर्णय लिया गया है। यह प्रोत्साहन राशि वैसे चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी, एवं स्वास्थ्य विभगीय अन्य कर्मी जिनके द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम एवं चिकित्सा में अपने कर्तव्यों का सम्यक निर्वहन किया गया हो। ऑडियो पर क्लिक कर पुरी जानकारी सुनें।