सोनपुर एएनएम ट्रेनिंग सेंटर से परसा निवासी दो युवक कोरोना पोजेटिव पायी गयी सोनपुर-- देश के विभिन्न राज्यों में रह रहे लोगों की घर वापसी के साथ ही सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र में लगातार कोरोना का ग्राफ अचानक काफी बढ़ गया है । लॉक डाउन एक दो एवं 3 तक तो सब कुछ ठीक-ठाक रहा लेकिन लॉक डाउन 4 में तो सारा रिकॉर्ड ही टूट रहा है । अनुमंडल में लगातार कोरोना के मरीजो की संख्या बढ़ रही है। इसके लेकर जहां प्रशासन महाकावे में हड़कंप मच गया है वहीं आम लोगों को भी चिंता काफी बढ़ गई है । अनुमंडल क्षेत्र में कोरोना के अब तक के जितने भी केस मिले हैं इसमें अधिकतर प्रवासी और देश के विभिन्न राज्यों से आए हैं जिस तरह से काफी संख्या में प्रवासी यहां आ रहे हैं ऐसे हालत में चुनौती और बढ़ गई है । ऐसे हालत में लोगों को और भी सजग और सतर्क रहने की जरूरत है । वही रविवार के दिन बाहर से आए हुए प्रवासी जो परसा प्रखंड के अंतर्गत मिर्जापुर गांव के निवासी जो मुंबई से श्रमिक ट्रेन से 20 तारीख को चलकर दानापुर 22 के रात्रि में पहुंचा और दानापुर बस से परसा हाई स्कूल के कोरोनटाइन सेंटर में रखा गया । जहां थर्मल स्कैनिंग के द्वारा उसे जाँच में ज्यादा टेम्परेचर होने के कारण उसे सोनपुर एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में बनाए गए कोरोनटाइन में रखा गया जहां सोनपुर कोरोना नोडल अधिकारी अभिषेक कुमार के निर्देश पर कोरोना टेस्ट कराया गया जहां रविवार के दो युवक के संक्रमित के लक्षण पाया गया । दोनो युवक जिसका उम्र 23 साल दूसरा युवक 19 साल दोनों प्रवासी युवकों करुणा पॉजिटिव पाई गई । इस बात की जानकारी कोरोना नोडल अधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि दोनों युवकों को छपरा सदर अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया है सोनपुर में कोरोना संक्रमित अभी तक 21 हो गयी है । वहीं संदिग्ध युवक के पूर्ण हिस्ट्री और संपर्क लोगों की जानकारी करने में डॉक्टर जुट गए हैं । डॉक्टर राकेश अमन ने कहा कि कोरोना को हराना है तो सोशल डिस्टेंस का पालन करना, लॉक डाउन का पालन करना, घर से जरूरत पड़ने पर अगर निकलते हैं तो मास्क का उपयोग करें ,साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें तभी कोरोना को हरा पाएंगे ।