कांटी। केंद्र व राज्य सरकार सरकार का दोनों इंजन फेल है। कोरोना संकट में मजदूरों को कोई रोजगार नही मिल रहा है। किसान व व्यवसायी तबाह व परेशान हैं। पूर्व मंत्री रमई राम ने रविवार को कांटी में ये बातें कही। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कंफ्यूज मुख्यमंत्री हैं। सरकार केवल हवाबाजी कर जनता को बरगला रही है। नल जल योजना में सरकारी राशि की बर्बादी की जा रही है। आगामी चुनाव में हमारी सरकार में गरीबों के लिए उद्योग लगाकर रोजगार देना हमारी प्राथमिकता रहेगी। मौके पर अभयशंकर ठाकुर,कामेश्वर सिंह, वीरेन्द्र राम,इनायत अली, तारकेश्वर पंडित, नीरज मिश्र,राजेश कुमार, उज्ज्वल कुमार,गोलू ठाकुर भी थे।