सरपंच संघ के प्रवक्ता ने क्वॉरेंटाइन सेंटर पर किया सामग्री का वितरण प्रखंड के माधोपुर ग्राम कचहरी के सरपंच सह सरपंच संघ के प्रवक्ता रोहित कुमार राय उर्फ बिटू राय ने कोरेंटिन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों के बीच सामग्री का वितरण किया. सरपंच श्री राय ने बताया कि माधोपुर के मध्य विद्यालय हिंदी में ठहरे प्रवासी मजदूरों के बीच शनिवार को साबुन , सर्फ, मास्क व फल का वितरण किये. माधोपुर पंचायत व आसपास के पंचायतों के प्रवासी मजदूर जो बिहार राज्य के बाहर से लॉकडाउन के दौरान अपने घरों को वापस लौटे है. जिन्हें 21 दिनों के लिए कोरेंटिन किया गया है. वितरण के मौके पर सरपंच बिट्टू राय, राकेश राय, आनन्दी सहनी, बालेश्वर सहनी, अनिल राय, बिक्रमा राम, अशोक राय, तारकेश्वर राय, काशी साह, उपेन्द्र साह, सत्यदेव साह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.