अजय कुमार सारण मोबाईल वाणी रिपोर्ट दिघवारा सुत्री से मिलीं जानकारी के अनुसार गरख़ा के इटवा पंचायत के श्रीरामपुर उत्क्रमित मध्यमिक विधायालय से 25 प्रवासी मजदूरों को फूल माला के साथ परखण्ड के दर्जनों गाँव के मजदूरों को बिदाई दी गईं। इस मौके ओर प्रधानध्यापक अजीत कुमार सिंह,राजकुमार, दीपक कुमार,श्याम कुमार,अवधेश कुमार राय निरंजन, शारीरिक प्रशिक्षक संजीत कुमार सिंह मौजूद थे