न्यूज परसा। लुधियाना से चल कर बाइक वाल छकड़ा से मजदूर बनकेरव पहुचे। परसा से मोबाईल वाणी की रिपोर्ट परसा थाना क्षेत्र के बनकेरव निवासी राजू कुमार ने 6 साथियों के साथ एक बाइक वाली छकड़ा पर बैठ कर पंजाब लुधियाना से पांच दिन में पहुचे बनकेरव उन्हों ने बताया कि घर पर ही रहकर मजदूरी कर अपने परिवार चला लेगे पर अब बाहर नही जायेगे।खुद सुने उन्ही के जुबानी सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।