मोबाइल वाणी सुनने वाले सभी श्रोताओं को राजेश कुमार का प्यार भरा नमस्कार आप सुन रहे हैं समाज की आवाज मोतीपुर प्रखंड के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ प्रखंड (जदयू ) प्रेम कुमार मालाकार जी ने आज अपने से ही अपने हरनाही पंचायत में सैनिटाइजर का छिड़काव किए । और वहीं सभी ग्रामीणों से सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने को कहे और सभी से यह भी अनुरोध किए की सभी लोग अपने अपने घर पर रहे और मास्क पहने रहे और दिन में लगभग 4/5 बार हाथ को धोते रहे । वही पर मौजूद वार्ड सदस्य कृष्णदेव भगत , अमर कुमार , पिंटू राज , आनंद कुमार , संजीव कुमार , नितेश कुमार , अजीत कुमार और अन्य लोग मौजूद थे
