बिहार के वैशाली जिले से विक्रमजीत जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि औद्योगिक थाना क्षेत्र में हाजीपुर - जंदाहा एनएच 322 पर शनिवार की दोपहर एक ट्रक ने एक साईकिल सवार को कुचल दिया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां से डॉक्टर ने गंभीर स्थिति देख कर पटना रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते पटना जाने के दौरान इसकी मौत हो गई। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि शनिवार को बिदुपुर थाना क्षेत्र के चांदपुरा के रहने वाले भुनेश्वर सिंह दुध बेचने का काम करते थे। घरों में दुध पहुंचा कर ये हाजीपुर से वापस अपने घर की ओर साईकिल से लौट रहे थे। जैसे हीं ये नाइपर के नजदीक लक्ष्मणदास मठ के नजदीक पहुंचे, पीछे से आ रहे एक ट्रक ने कुचल दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर औद्योगिक थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायल को सदर अस्पताल भेजा गया। लेकिन सदर अस्पताल में डॉक्टर ने घायल की गंभीर स्थिति देखते हुए इसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। तब तक पुलिस ने घायल के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी थी और परिजन सदर अस्पताल पहुंच गई थी।सदर अस्पताल से रेफर किए जाने के बाद परिजन एंबुलेंस से पटना पीएमसीएच के लिए निकले, लेकिन अस्पताल पहुंचने के पहले हीं रास्ते में घायल ने दम तोड दिया। इसके बाद परिजन शव को वापस सदर अस्पताल ले आए। इस संबंध में औद्योगिक थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने बताया कि घायल की मौत की सूचना पुलिस को मिली है। पोस्टमार्टम और आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस पदाधिकारी को सदर अस्पताल भेजा गया है। परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस इस मामले में प्राथिमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार होने में सफल रहा था लेकिन पुलिस ने ट्रक को पकड लिया है।