स्कूल शिक्षा विभाग के विद्यालय उपहार योजना अंतर्गत कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस. बघेल के मार्गदर्शन में उपहार योजना विद्यालयों में संचालित हो रही है।राज्यपाल पुरुस्कृत शिक्षक व सचिव टीचर्स वेलफेयर सोसायटी चाँद श्री राकेश कुमार मालवीय ने बताया कि विकासखंड चौरई के संकुल केंद्र व जनशिक्षा केंद्र चाँद के शासकीय प्राथमिक शाला पठरा जंगली रैय्यत में टीचर्स वेलफेयर सोसायटी चाँद द्वारा अध्ययनरत 15 छात्र-छात्राओं को गर्म स्वेटर व आंगनवाड़ी के 3 बच्चों को आवश्यक कपड़े प्रदान किये गए। ग्राम पठरा जंगली रैय्यत जो पहाड़ी पर स्थित है और आदिवासी समाज के लोग निवास करते है तथा पहाड़ी में होने की वजह से ठंडी हवा का वहां ज्यादा प्रकोप ।