कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देशानुसार सहायक आबकारी आयुक्त श्री बी.आर.वैद्य के मार्गदर्शन में वृत्त चौरई में आज आबकारी विभाग एवं पुलिस स्टाफ चांद के द्वारा अलग-अलग स्थानों में दबिश दी गई, जिसमें वृत्त के ग्राम नौलझिर, बम्हनी, देवरी, कुकरई, सिंगोड़ी में दबिश के दौरान अलग-अलग स्थानों से 1000 किलोग्राम महुआ लहान एवं 25 लीटर अवैध हाथभट्टी कच्ची मदिरा एवं एक चढ़ी भट्टी बरामद की गई .
