चौरई में सांसद खेल महोत्सव के तहत आज हुए कबड्डी मुकाबले रोमांच से भरे रहे चंदनवाड़ा, आमाझिरी, मोहगांव और तेंदनी की टीमों ने शानदार जीत दर्ज की खिलाड़ियों का दमखम और दर्शकों का उत्साह पूरे दिन बना रहा कल बालिकाओं और बालको दोनों वर्गों के मुकाबले खेले जाएंगे, जिससे महोत्सव और भी रोचक होने वाला है।
