लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के निर्देशानुसार स्कूल शिक्षा विभाग छिंदवाड़ा द्वारा कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के मार्गदर्शन में विगत 5 दिनों से संचालित म.प्र. राज्य स्तरीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता का आज समापन पुरस्कार वितरण के साथ स्थानीय शुक्ला ग्राउंड में किया गया। इस अवसर पर नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा के महापौर श्री विक्रम अहके, श्री धीरज राऊत, श्री कार्तिक वानखेडे, श्री अभिषेक वर्मा, श्री बंटी सक्सेना, फील्ड ऑफिसर श्री कादिर खान, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल, जिला खेल अधिकारी श्री प्रताप इनवाती, विद्या भूमि स्कूल के प्राचार्य सहित स्थानीय संस्थाओं के प्राचार्य, विभिन्न संभागों के जनरल मैनेजर, कोच व खिलाड़ी विशेष रूप से उपस्थित थे।