कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री अखिलेश जैन व विकासखंण्ड बिछुआ ब्लॉक समन्वयक श्री दीपक गेडाम के मार्गदर्शन में विकासखंड बिछुआ के सेक्टर क्रमांक-03 खमारपानी क्षेत्र में बोरी बंधान का आयोजन किया गया। इसमें ब्लॉक समन्वयक श्री दीपक गेडाम एवं परामर्शदाता श्री योगेश बोपचे की उपस्थिति में जल का अपने जीवन में क्या महत्व है, इस पहलू पर भी विशेष चर्चा की गई, ताकि भविष्य में, आने वाले जल संकट का हम सही समाधान निकाल सके और जल का हम सही उपयोग कर सकें, जिससे हमारा भविष्य सुरक्षित हो और साथ ही वन्य प्राणियों एवं पशु पक्षियों के लिए भी पीने का जल की समुचित व्यवस्था करने के लिए कहा गया, ताकि उनका जीवन भी सुरक्षित बना रहे, अपने आसपास के जल स्रोतों को भी संरक्षित रखने के उपाय दिए गए।