आदिवासी विकासखंडों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने भारत दर्शन कार्यक्रम में बढ़ाया जिले का गौरव शासन की नेतृत्व विकास योजना के अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों की दिल्ली की सफल शैक्षणिक यात्रा संपन्न छिन्दवाड़ा के 13 मेधावी विद्यार्थियों ने इस वर्ष न सिर्फ परीक्षा परिणामों में अपना लोहा मनवाया, बल्कि अपनी मेहनत और लगन के दम पर देश के चुनिंदा बच्चों में जगह बनाते हुए नेतृत्व विकास शिविर एवं शैक्षणिक भारत दर्शन कार्यक्रम के जरिए नई दुनिया को करीब से देखने का मौका भी पाया।
