खरीफ सीजन के दौरान किसानों को समय पर उर्वरक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से छिंदवाड़ा जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। बीते दो दिनों में इफको एवं आईपीएल कंपनियों की दो रेक के माध्यम से 4100 मीट्रिक टन यूरिया जिले में पहुंच चुका है। इस खाद का वितरण मार्कफेड गोदामों, प्राथमिक सहकारी समितियों एवं चिन्हित निजी विक्रेताओं के माध्यम से किया जा रहा है।सोमवार से जिले में तेज़ गति से यूरिया वितरण प्रारंभ किया जाएगा। साथ ही ब्रह्मपुत्र और चंबल कंपनियों की दो और रेकें छिंदवाड़ा पहुंच चुकी हैं, जिनसे अगले एक-दो दिनों में अतिरिक्त 3000 मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति की जाएगी।