वाहन रैली से पुलिस ने लोगों को किया जागरूक सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत हेलमेट व सीट बेल्ट पहनने,दिया संदेश सड़क सुरक्षा सप्ताह के क्रम में चौरई पुलिस द्वारा मंगलवार की शाम वाहन रैली का आयोजन किया गया । जिसका थाना प्रभारी गनपत उईके के द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया । रैली में शामिल पुलिस कर्मियों ने नगर के मुख्य मार्गो से घूमते हुए सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम से लोगों को अवगत कराते हुए दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने नशा न करने दो से ज्यादा सवारी न बैठने व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट बांधने एवं संकेत चिन्हों का ध्यान रखने वाहन का फिटनेस बनाए रखने के साथ सावधानी व सतर्कता पूर्वक वाहन चलाने का संदेश दिया । इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।