एनसीसी कैडेट्स ने सिकल सेल से जागरूक करने अभियान चलाया रामाकोना - शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामाकोना के एनसीसी कैडेट्स ने थैलेसीमिया सिकल सेल के प्रति लोगों को जागरूक करने रैली निकाली। यह रैली 24 एमपी बटालियन छिंदवाड़ा के अंतर्गत निकाली गई, जिसमें 41 कैडेट्स शामिल हुए। कैडेट्स ने थैलेसीमिया और सिकल सेल से बचाव और उसके इलाज के बारे में जानकारी दी। कैडेट्स ने बताया कि सिकल सेल और थैलेसीमिया एक अनुवांशिक बीमारी है। इसका बचाव इसके जांच से ही सकता है। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य आर डी भकने, एनसीसी ऑफिसर विश्वेश्वर रंगारे एवं आदि उपस्थित थे। रामाकोना ग्राम में में एनसीसी कैडेट्स ने जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान कैडेट्स ने बीमारी से संबंधित पोस्टर और बैनर के माध्यम से लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी दी।