छात्रों ने सिखा नर्सरी में पौधे कैसे तैयार करते हैं । सौंसर - सीएम राइज शास.उच्च. माध्यमिक विद्यालय सौसर नविन व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत कृषि ट्रेड अध्ययनरत छात्र छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य शैलेजा बत्रा,उप प्राचार्य संजय गवनेकर के मार्गदर्शन में आमला डीपो में स्थित नर्सरी में पहुंचकर नर्सरी में पौधे कैसे तैयार किए जाते हैं। पौधे रोपन हेतु उपयोग की जाने वाली केंचुआ खाद, जैविक खाद से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त की वहीं रोजगार से जुड़ने के अवसर आदी से संबंधित जानकारी के अलावा। नर्सरी में विविध प्रजाति के पौधे निम, सागोन,आंवला,कंरज चिरोंजी,महुआ, बेल,गुलमोहर, बांस कुंभी आदि पौधो से संबंधित जानकारी प्राप्त की । भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पंचायती राज मास्टर ट्रेनर्स एवं समाजिक कार्यकर्ता दिनकर पातुरकर ने जंगल सत्याग्रह, भुदान आंदोलन , 1934 में निर्मित रेस्ट हाउस एवं स्कूल प्रांगण में स्थित स्मारक के संबंध में जानकारी दी। वहीं सुरज साहु वीटी कृषी, विजय बाविस्टाले सुरभी यादव, प्रांजलि पातुरकर,ने भी छात्र -छात्राओं छात्रों का मार्गदर्शन किया।