उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ.पक्षवार ने ग्राम भाजीपानी में किया गौ-शाला का आकस्मिक निरीक्षण ==================================================== उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार द्वारा आज जिले के विकासखंड छिंदवाड़ा के ग्राम भाजीपानी में गौ-शाला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम के सरपंच श्री झनकलाल बजोलिया भी साथ में थे । उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ.पक्षवार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान गौ-शाला में 112 गौ-वंश, 6 ट्राली कड़वी, 20 बोरा स्वर्ण दाना, एक ट्राली गेहूं का भूसा और 10 ट्राली खाद पाई गई। निरीक्षण में 2 एकड़ जमीन पर गेहूं की फसल और 2 एकड़ जमीन पर नेपियर घास लगा होना पाया गया । गौ-शाला में पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था पाई गई । उन्होंने बताया कि स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित इस गौ-शाला के समूह अध्यक्ष को पानी के टांके की सफाई करने के निर्देश दिये गये । साथ ही गौ-शाला को आत्मनिर्भर बनाने के लिये गोबर से प्रोडक्ट और गौ-मूत्र से वर्मीवाश बनाने की सलाह दी गई ।