मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिला से योगेश गौतम ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की बूथ कैप्चरिंग एक तरह का अपराध है , एक तरह का पाप है और एक तरह से लोकतंत्र को कलंकित करना है । इससे पहले , जब चुनाव मतपत्र द्वारा आयोजित किए जाते थे , तो जो लोग किसी पार्टी या गांव या क्षेत्र के थे , जो बहु - जातीय थे , वे अपने उम्मीदवार के लिए बूथ पर कब्जा कर लेते थे और अकेले ही सभी लोगों के वोट को मार देते थे । लेकिन आज आप देखेंगे कि बूथ कैप्चरिंग का तरीका बदल गया है , आज चुनाव ई . वी . एम . से हो रहे हैं और सवाल है कि कहीं ई . वी . एम . हैक हो रही है या कहीं ई . वी . एम . चोरी हो रही है । आज मतदाता अपना वोट बेच रहा है । लेकिन यह बूथ कैप्चरिंग स्वच्छ लोकतंत्र की छवि को कमजोर कर रहा है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।