मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से दिनेश्वर शिवर ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि 9 जनवरी 2024 को संवाददाता योगेश द्वारा मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रकाशित किया गया था जिसमे बताया गया था कि छिंदवाड़ा - सौसर विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपला कन्हान में स्थित आंगनवाड़ी के सामने नल-जल योजना के तहत बनी पाइप लाइन के पास वॉल के लिए बनाए गये गड्ढे को लेकर आपत्ति दिखाई गयी थी जिसमे बताया गया था कि आंगनवाड़ी के सामने गड्डे तो है ही गाजर घास भी उग आई है । भवन के पीछे नाला होने से सांप बिच्छू का डर हमेशा बना रहता है। आंगनवाड़ी में छोटे छोटे बच्चे आते हैं यह समस्या चिंता का विषय बनी हुई है । जबकी यह आंगनवाड़ी ठीक ग्राम पंचायत भवन के सामने स्थित है । जो स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखा दिखा रहा है । इस खबर के प्रसारण के बाद छिंदवाड़ा मोबाइल वाणी के मैनेजर दिनकर पातुलकर द्वारा इस सन्दर्भ में ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव से मिलकर इस समस्या पर चर्चा की गयी थी। जिसके बाद इस पर संज्ञान लिया गया और गड्ढों में ढक्कन लगाया गया और साफ़ सफाई भी की गयी।