मध्यप्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा ज़िला से शीतल गुर्वे की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से ममता डोईजड से हुई। ये कहती है कि आये दिन ये खबर आती रहती है कि कुछ स्कूलों में , स्कूल के बच्चों के साथ स्कूल के शिक्षकों द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है ।बच्चियों को गुड टच बैड टच के बारे में अच्छे से सजग करना होगा। ताकि बच्चियाँ अपने साथ होने वाले शोषण की पहचान कर सके। बच्चियों को पूरी तरह से जागरूक करना चाहिए ताकि वो अपने साथ होनी वाली घटना के प्रति सजग हो पाए। आज कल लड़कियाँ खुल कर अभिभावक से बात नहीं कर पाती है जिस कारण वो अपने साथ होने वाली समस्या को खुल कर नहीं बता पाती है। इसीलिए बच्चियों के सामने खुल कर ऐसा माहौल बनाना चाहिए कि वो अपने अभिभावक के साथ बाते शेयर कर सके। बहुत बार बच्चियाँ जो बात अपने माता पिता को नहीं बता पाती है वो अपने शिक्षकों को बताती है। इसीलिए विद्यालय में ऐसा माहौल बनाना चाहिए कि बच्चियाँ सुरक्षित महसूस करे। अगर लड़कियों को उनका अधिकार दें तो उन पर होने वाली घटनाओं को कम किया जा सकता है। देश की बेटियाँ भी आगे बढ़ेगी। इससे देश की तरक्की भी होगी