विगत सप्ताह अमरवाड़ा नगरपालिका अध्यक्ष प्रीति नितिन तिवारी द्वारा कलेक्टर मनोज पुष्प से भेंट कर पुराना कॉलेज भवन अमरवाड़ा में अस्थाई रूप से केंद्रीय विद्यालय प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान करने प्रस्ताव दिया गया था और शीघ्र इसी सत्र से केंद्रीय विद्यालय प्रारंभ करने की मांग की गई थी I *नगरपालिका अध्यक्ष प्रीति नितिन तिवारी की मांग पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए कलेक्टर छिंदवाड़ा द्वारा पुराना कॉलेज भवन में केंद्रीय विद्यालय प्रारंभ करने का प्रस्ताव भोपाल एवं दिल्ली प्रेषित किया गया है I* जिस पर स्वीकृति उपरांत केंद्रीय विद्यालय की सौगात इसी सत्र से अमरवाड़ा वासियों को मिल सकती है I *साथ ही केंद्रीय विद्यालय निर्माण हेतु भूमि चयन के प्रस्ताव भी कलेक्ट्रेट से केंद्रीय विद्यालय संगठन नई दिल्ली को प्रेषित कर दिए गए हैं I* जानकारी देते हुए नगरपालिका अध्यक्ष प्रीति नितिन तिवारी ने कहा जब तक अमरवाड़ा में केंद्रीय विद्यालय प्रारंभ नहीं होगा तब तक लगातार प्रयास जारी रहेंगे I केंद्रीय विद्यालय अमरवाड़ा का हक़ है और इसे लेकर रहेंगे I छिंदवाड़ा जिला प्रशासन का भी इस मुद्दे पर व्यापक सहयोग प्राप्त हो रहा है I आगामी सप्ताह मुख्यमंत्री मोहन यादव जी से मिलकर शीघ्र कार्यवाही पूरी कराने मांग करेंगे I