कलेक्टर श्रीमती पटले ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित की शाखा कुण्डालीकला में की शासन की विभिन्न योजनाओं के पालन और क्रियान्वयन की समीक्षा ======================================== कलेक्टर एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित की प्रशासक श्रीमती शीतला पटले ने आज बैंक की शाखा कुण्डालीकला का भ्रमण कर शाखा व समिति स्तर पर शासन की विभिन्न योजनाओं के पालन और क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने मुख्य रूप से मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुये शाखा प्रबंधक व समिति प्रबंधक को निर्देशित किया कि समयावधि में डाटा पंचिंग का कार्य पूर्ण किया जाकर पात्र कृषकों को लाभान्वित करने के लिये योजना का त्वरित क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। इस दौरान जबलपुर संभाग के संयुक्त आयुक्त सहकारिता श्री पी.के.सिध्दार्थ सहित स्थानीय अधिकारी उप आयुक्त सहकारिता छिन्दवाड़ा श्री जी.एस.डेहरिया, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित छिन्दवाड़ा डॉ.कृष्ण कुमार सोनी साथ में थे। कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक श्रीमती पटले ने बैंक की अन्य शाखाओं और उससे संबध्द 146 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में हो रहे मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 के क्रियान्वयन और विकासात्मक कार्यों व विभिन्न योजनाओं में निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति और प्रगति की भी समीक्षा की।