जवाहर नवोदय विद्यालय सिंगोड़ी में कक्षा 12वीं और कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत ======================================================== केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा गत दिवस कक्षा 12वीं और 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गये हैं । इसमें जवाहर नवोदय विद्यालय सिंगोड़ी में कक्षा 12वीं के 73 और कक्षा 10वीं के 77 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे और शत-प्रतिशत विद्यार्थियों के उत्तीर्ण होने से विद्यालय के शिक्षकों, पालकों व विद्यार्थियों में हर्ष व्याप्त है । विद्यालय परिवार द्वारा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई है । जवाहर नवोदय विद्यालय सिंगोड़ी की प्राचार्य श्रीमती व्ही.एस.जोशी ने बताया कि विद्यालय में कक्षा 12वीं में विज्ञान संकाय में कुमारी अनुराधा बाजोले 90.80 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, मास्टर मोहित चकोले 89.40 प्रतिशत अंक लेकर व्दितीय व कुमारी प्रियंका पाल 88.60 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहे । इसी प्रकार कला संकाय में मास्टर अंशुल पराडकर 93.20 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, कुमारी कशिश रघुवंशी 89 प्रतिशत अंक लेकर व्दितीय व मास्टर चंदन शिव 88.80 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहे । उन्होंने बताया कि कक्षा 10वीं में मास्टर निषिद खंडागरे 96.20 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, मास्टर अर्चित साहू 92.60 प्रतिशत अंक लेकर व्दितीय और मास्टर ओम चाचरकर 91.60 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहे ।