शासकीय आई.टी.आई.छिंदवाड़ा में राज्य युवा नीति के प्रस्ताव पर हुई चर्चा ============================================================ शासकीय आई.टी.आई.छिंदवाड़ा में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले युवा संवाद एवं युवा समागम कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य युवा नीति के प्रस्ताव पर चर्चा हुई । जिसमें प्रशिक्षणार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने सुझाव प्रस्तुत किये । इस कार्यशाला में संस्था के प्राचार्य श्री सतीश मोरे, प्रशिक्षण अधीक्षक चंद्रभान उइके, प्रदीप कुमार माने गुर्दे, एसएल चंद्रा, के.के.पांसे का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। साथ ही संतोषी बघेल, सुचित्रा आरसे, नंदनी बर्डे, जितेंद्र मरकाम, अनीश सल्लाम का भी सहयोग रहा। विशेष रूप से आमंत्रित महात्मा गांधी फैलोशिप विनम्र धाकड़ ने युवाओं के समक्ष विषय की प्रस्तुति रखी। उन्होंने युवाओं से शिक्षा एवं कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता, स्वास्थ्य, युवा नेतृत्व एवं सामाजिक कार्य, जीवन के लिए खेल, मेरा-प्रदेश, मेरी गौरव-कला, सहित्य, संस्कृति, विरासत और विविधता, संवहनीय पर्यावरण सुरक्षा हेतु जागरूकता और समावेश एवं न्याय संगतता आदि विषय पर सुझाव प्राप्त किये । कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षण एवं उद्यमिता अधिकारी संदीप कुमार जैन ने किया।