मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, जिले के विकासखंड पांढुर्णा के दौरान पारडी में लम्पी संध्दिग बैल की मौत के बाद आसपास के गांव में पशुपालक दहशत में है ।वही पशु चिकित्सकों की टीम ग्रामीणों को जागरूक कर सतर्क रहने की हिदायत दे रहे हैं। हालांकि अधिकारियों की मानें तो अब तक जिले में भेजे गए एक भी सैंपल की रिपोर्ट नहीं मिली है। जिसको देखते हुए हालात बिल्कुल ठीक है। वही जानकारी के अनुसार पांढुर्ना के ग्राम पारडी में पशुपालक माधवराव का कहना है कि उनका बैल कुछ दिन पहले बीमार था। बैल के शरीर पर गांठ व छाले उभर आए थे। सरकारी पशु चिकित्सालय के अलावा निजी चिकित्सालय से भी बैल का उपचार कराया था। हालत लगातार गंभीर होने से उसकी मौत हो गई। प्रोटोकॉल के तहत मृतक बैल को दफनाया गया। क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।