मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिला से मोबाइल वाणी के माध्यम से राजेश तिवारी के साथ रेखा बोल रही हैं की मुख्या मुख सा होना चाहियें। जो की सबका भरण पोषण का ध्यान रखें और वो जो भी ग्रहण करें वो पुरे परिवार और समाज का मिले जिससे की क्षेत्र का विकास हो सके। और बोल रही हैं की मुखिया ऐसा होना चाहियें की समाज में किसी तरह का भ्रष्टाचार ना हो सके किसी को कोई भी काम के लिए भटकना ना पदेस और सबका विकास हो पाएं