मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने जा रहे हैं। और इसी चुनाव की प्रक्रिया के माध्यम से गांव की सरकार चुनी जाएगी। साथी युवा मतदाता हो, महिला हो, गांव के विकास को लेकर युवा क्या सोचता है। मतदान को लेकर और गांव के विकास में युवा किस तरीके से अपनी भूमिका निभा सकता है। इन विषयों को लेकर आज हमारे साथ राष्ट्रीय तेली साहू समाज महासंगठन की अपार महामंत्री श्रीमती रत्नमाला पीसे से विशेष बातचीत कर मोबाइलवाणी पर जानकारी साझा की।