ग्राम गाडरवारा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन एवं सिविल कोर्ट अमरवाड़ा में बाल फैमिली कोर्ट का उद्घाटन हुआ ll माननीय प्रधान न्यायाधीश श्री शर्मा जी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अरविंद गोयल जी सिविल कोर्ट अमरवाड़ा में पदस्थ जिला न्यायधीश माननीय निशा विश्वकर्मा जी और श्री अजय अनिल करोटिया जी तथा अन्य व्यवहार न्यायाधीश गण एवं तहसील अधिवक्ता संघ अमरवाड़ा के अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र नेमा , श्री हरी प्रसाद कटारे, श्री अजय सक्सेना, श्री सीताराम कटारे ,श्री रिजवी, श्री शशि राम सूर्यवंशी ,श्री रामेश्वर वर्मा ,श्री केशव वर्मा, श्री संजय डेहरिया श्री धीरज पवार की उपस्थिति में विधिक साक्षरता शिविर और लोकार्पण के कार्यक्रम संपन्न हुए ll अमरवाड़ा न्यायिक क्षेत्र में यह ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त हुई ll