मोदी जी के जन्म उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया वृक्षारोपण -- भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में ग्रामीण मंडल अमरवाड़ा के द्वारा ग्राम रिछेड़ा मैं नमो उपवन कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया, उक्त कार्यक्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में विधानसभा प्रभारी आदरणीय उत्तम ठाकुर जी ,कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला भाजपा के महामंत्री आदरणीय टीकाराम चंद्रवंशी जी और मा. योगेश यादव जी संगठन प्रभारी श्री वीर बहादुर सिंह जी संगठन सह प्रभारी के विशेष अतिथि मैं किया गया जिसमें श्री उत्तम ठाकुर जी ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी के 71 वे जन्म दिवस के उपलक्ष पर भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व के द्वारा विभिन्न आयोजन किए गए जिसमें अन्य वितरण मास्को वितरण रक्तदान शिविर विकलांग भाई बहनों को सामग्री वितरित किए और नमो उपवन के नाम से प्रत्येक मंडल में 71 पौधों का रोपण किया गया और संकल्प किया गया की मोदी जी के 71 वें जन्म दिवस के उपलक्ष में जो वृक्षों का यहां रोपण किया गया है इसे हम पूरे साल जीवित रखेंगे और जैसा कि हमें पता है कि वृक्षों से हमें ऑक्सीजन प्राप्त होती है उसी को देखते हुए पार्टी ने यह निर्णय निर्णय लिया और नमो उपवन के रूप में वृक्षारोपण के कार्य सभी जगह किए गए उक्त कार्यक्रम में उत्तम ठाकुर जी टीकाराम चंद्रवंशी जी योगेश यादव जी वीर बहादुर सिंह जी पंडित बसंत चौबे जी राधेलाल डेहरिया जी नवीन जैन जी भूप सिंह पटेल जी भगवत पटेल जी मंडल अध्यक्ष विनोद चंद्रवंशी जी मुकेश यादव जी विनोद साहू जी चैनसुख जंघेला जी,धनपालशाह उईके, मदन वर्मा, युग ठाकुर जी रामदास बेलवंशी जी जनपद पंचायत के सीईओ साहब श्री उनके जी वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री सोनी जी आरएसकेएस ए ई ताज साहब तीरथ सूर्यवंशी, बलराम वर्मा,आकाश सूर्यवंशी हेमराज सूर्यवंशी राकेश सूर्यवंशी ब्रजनंदन सूर्यवंशी,रेखन पटेल, परमानंद अवस्थी,हरवंत राजपूत,पदम डेहरिया, मोनू ठाकुर रेवाराम प्रेम कुमार संतलाल , जय राम जी के शरद धुर्वे सरपंच अंकित सूर्यवंशी ललित सूर्यवंशी रामायण सूर्यवंशी हरि कुमार डेहरिया आदर्श सूर्यवंशी श्रीमती पुष्पा सूर्यवंशी ,आदेश राय ,आशोक डेहरिया, दीपक सूर्यवंशी,और कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधि गण अधिकारी कर्मचारी गण और ग्राम से पधारे सभी गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे।