मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले कि विकासखंड अमरवाड़ा से राजेश तिवारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि योग समिति द्वारा सभी योग साधको के जन्मदिवस पर पौधे लगाकर दिया जाता है पर्यावरण सन्देश। वरिष्ठ संरक्षक श्री एस के शर्मा, श्री एस के नेमा, श्री धनकुमार जैन, श्री दादूराम जंघेला, श्री विनोद यादव,श्री संतोष नेमा, श्री महेश नेमा, श्री दिलीप नेमा, श्री राजेश तिवारी, श्री राजेन्द्र सोनी, श्री विनोद सोनी, श्री मुकेश ठाकुर, श्री राजा जैन, श्री तनय राय, श्री विजय नामदेव, दीपक यादव सहित सभी योग साधको की उपस्थिति रही। ऑडियो क्लिक कर सुन सकते हैं।